कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
डायसिस ऑफ लखनऊ से बड़ी ख़बर निकल कर आ रही हैं। बिशप दान एव उनके पुत्र एलन दान गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य विनिता इशूबियस एव पादरी अजीत फ्रांसिस पर अपना धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था। जबाब में जब एलन दान ने भी तहरीर देकर आकाश त्रिपाठी तथा दिनेश शुक्ला एव कई अन्य अज्ञात के विरुद्ध फर्जी आरोप लगाकर बदनाम करने तथा ब्लैक मेल करने एव धन उगाही करने का आरोप लगाया। साथ ही प्रमाण भी लगाया कि 24तारीख को जिस पादरी से धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया उस दिन वो दिल्ली में थे। टिकट समेत सभी साक्ष्य प्रस्तुत कर दिया साथ ही आकाश त्रिपाठी और ब्लैकमेलर गैंग ने दुसरी तिथि 4अगस्त दिखाया उस दिन रविवार था और बिशप ऑफिस बंद था। जिसकी सी सी टी वी फूटेज भी एलन दान ने दे दिया खुद उस दिन पिता पुत्र जमुना चर्च कंपाउंड स्थित अपने घर पर थे उसकी भी फुटेज सौप दिया। एलन के प्रार्थना पत्र सामने आते ही झूठी कहानी बनाने वाले आकाश त्रिपाठी और उसके साथियों ने अब दुसरी तहरीर दे दिया और पहले लगाए गए आरोपों को बदल कर खुद फस गया। इतना ही नहीं आकाश त्रिपाठी ने नेशनल इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बनकर गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता इशूबीएस को ब्लैकमेल करने की कोशिश भी किया था जिसकी शिकायत विनीता इशूबीएस ने बिशप दान एव आई बी अधिकारियों से की थी इन सब कारणों से इसको नौकरी से निकाला गया जिससे कुपित होकर इसने फर्जी धर्मांतरण का आरोप लगाया और पूरी गैंग फर्जी धर्मांतरण के खेल से ब्लैकमेल करके धन उगाही करने पर लगी हुई थी इस घटना से सभी का पोल खुल गयी जल्द ही पुलिस इन सब ब्लैक मेलरो पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है।