}(document, "script")); काकोरी ट्रेन हादसे के सौ साल पुरे होने पर हिन्दी भाषा संस्थान ने कार्यशाला में बच्चों को किया पुरस्कृत - By Coverage India

काकोरी ट्रेन हादसे के सौ साल पुरे होने पर हिन्दी भाषा संस्थान ने कार्यशाला में बच्चों को किया पुरस्कृत - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज । महासागर शिक्षा समिति के सौजन्य से भाषा संस्थान,भाषा विभाग उ0प्र0 शासन के सहयोग से हिन्दी दिवस पखवाड़ा के उपलक्ष्य में काकोरी ट्रेन हादसे के सौ बरस पूर्ण होने पर जहां हिन्दी भाषा की व्यापकता और विस्तार पर संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए वहीं बच्चों को काकोरी ट्रेन हादसे से रुबरु कराते हुए उनसे हिन्दी भाषा से सम्बंधित सवाल पूछे गए और उन्हें पुरस्कार भी दिया गया वहीं कोरोना काल में बिना भेद भाव हिन्दू व मुस्लिम की लाशों को ग़ुस्ल व कफ़न पहनाने के साथ दफनाने में बिना किसी हिचकिचाहट के हर क़दम पर अग्रणी रहने वाले शफक़त अब्बास पाशा को महासागर शिक्षा समिति की ओर से विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया तथा समाजसेवी आफताब बाबा कौशाम्बी ,नेयाज़ुल हसन ग्राफिक्स आर्टिस्ट ,समाजसेवी सैय्यद मोहम्मद अस्करी को भी महासागर शिक्षा समिति की ओर से विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि आचार्य पंडित शिवेन्द्र सारस्वत शीबू जी हिन्दी भाषा के विस्तार और व्यापकता पर व्याख्यान दिया।संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एम ए अन्सारी ने किया।अति विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर उषा मिश्रा, विशिष्ट अतिथि हरीश चंद्र मालवीय ने हिन्दी भाषा के उन्नयन और विस्तार पर विशेष व्याख्यान दिया। वक्ताओं में अभिषेक मालवीय ,अक्षत मालवीय ,अर्पित मिश्रा , प्रांजल मालवीय ,पण्डित यश मालवीय , समाजसेवी वज़ीर खान रहे।संगोष्ठी व बच्चों की कार्यशाला के आयोजक इफ्तेखार आलम खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने