अभिनव ओझा, कवरेज इंडिया मुंगरा बादशाहपुर।
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)- स्थानीय क्षेत्र के कबीरपुर गांव में इंजन मोटर चोरी कर रहे चार चोरों में से दो को ग्रामीणों ने दबोच लिया जबकि दो भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
मीरपुर काछीडीह व कबीरपुर गांव में एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक पंपिंग सेट इंजन मोटर चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिसके कारण क्षेत्र के किसान सीवान में लगे पंप मोटर की रातभर रखवाली करते हैं। रविवार रात कबीरपुर रसहना गांव में चोर मोटर खोल रहे थे तभी पहरा दे रहे ग्रामीणों ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया और पुलिस बुलाकर सौंप दिया।जबकि साथ में रहे दो अन्य चोर भागने में सफल रहे। पकड़े गए चोरों का वीडियो इंटरनेट मीडिया व्हाट्स एप पर वायरल हो रहा है।इस संदर्भ में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि लिखा-पढ़ी हो जाने के बाद घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी।