}(document, "script")); झेलम नदी में नाव डूबी... 10 छात्रों समेत कई लोगों के डूबने की खबर, बचाव अभियान जारी - By Coverage India

झेलम नदी में नाव डूबी... 10 छात्रों समेत कई लोगों के डूबने की खबर, बचाव अभियान जारी - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

श्रीनगर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां झेलम नदी में नाव डूब गई है. इस हादसे में 10 स्कूली बच्चों समेत कई लोग नदी में डूब गए हैं.बचाव अभियान लगातार जारी है. जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में एक नाव पलटी है. वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी है और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि इस नाव में ज्यादातर बच्चे सवार थे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने