कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
Prayagraj : सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक श्री अवध ओझा सर के द्वारा उनके अपने संस्थान श्री यथार्थ IAS प्रयागराज के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री अवध ओझा जी के साथ संस्थान के निदेशक श्री धर्मेंद्र जायसवाल , प्रसिद्ध शिक्षक श्री युनुस खान जी , श्री ओ पी सर , श्री विवेक सर के साथ श्री यथार्थ आइएएस के समस्त स्टाफ और संस्थान के छात्र छात्राएं मौजूद थे। आज के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में श्री अवध ओझा जी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित लोगो को यह बताया कि साहित्य , संगत , संगीत और सदगुरु को अपनाकर जीवन का रसास्वादन होता है , सफलता समझ पर निर्भर करती है तो छात्रो को अपनी समझ को बढ़ाना है, आर्थिक स्वतंत्रता ही सामाजिक स्वतंत्रता का रास्ता खोलती है , जैसे कोट से लोगो को यह समझाया कि इन सब बातों का जो भी व्यक्ति पालन करेगा वो निश्चित ही सफलता प्राप्त करेगा।प्रयागराज आईएएस का गढ़ माना जाता था अब वही पुराना गौरव वापस लाने के संकल्प के साथ श्री यथार्थ आइएएस का स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में अंत में संस्थान के निदेशक धर्मेंद्र जायसवाल जी आए हुए समस्त लोगो धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक पांडेय जी ने किया।