}(document, "script")); लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों ने किया चक्का जाम आरओ एआरओ पेपर रद्द करने की मांग - By Coverage India

लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों ने किया चक्का जाम आरओ एआरओ पेपर रद्द करने की मांग - By Coverage India



कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज: प्रयागराज में लगातार प्रतियोगी छात्रों में आक्रोश पड़ता जा रहा है जहां बीते दिनों आरओ एआरओ का पेपर लीक हुआ था जिसको लेकर छात्र लोक सेवा आयोग के गेट पर पहुंचकर पेपर को रद्द करने की मांग कर रहे थे इसके बाद आयोग के द्वारा नोटिस जारी कर  साक्ष्य मांगा गया था छात्रों का इसपर कहना कि पहले पेपर को रद्द किया जाए और फिर से पेपर कराया जाए और साक्ष्य देने की जरूरत क्या है जब पेपर पहले से ही व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर टहल रहा है हमेशा पेपर होने से पहले ही पेपर लीक हो जाता है जिससे छात्रों के भविष्य खिलवाड़ हो रहा है वहीं बीते दिन राहुल गांधी प्रयागराज आए थे उन्होंने भी आरओ और एआरओ पेपर के लीक होने का मुद्दा उठाया था जिसके बाद एनएसयूआई के द्वारा यहां पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने