}(document, "script")); बोर्ड की दोनो पालियों की परीक्षा में कुल 3,33,541 लोगों ने छोड़ी परीक्षा, जानिए क्यों? - By Coverage India

बोर्ड की दोनो पालियों की परीक्षा में कुल 3,33,541 लोगों ने छोड़ी परीक्षा, जानिए क्यों? - By Coverage India



कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

Prayagraj : आज उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षायें प्रदेश में निर्धारित किये गये कुल 8265 परीक्षा केन्द्रों पर वायस रिकार्डरयुक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में सकुशल प्रारम्भ हुयी। इसके साथ ही जेल में निरूद्ध बंदी परीक्षार्थियों हेतु स्थापित 08 जेल केन्द्रों में भी परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुयी।


> प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिन्दी, प्रारम्भिक हिन्दी एवं इण्टरमीडिएट की सैन्य विज्ञान तथा द्वितीय पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य एवं इण्टरमीडिएट की हिन्दी, सामान्य हिन्दी की परीक्षा सम्पन्न हुयी।


> प्रथम पाली में कुल पंजीकृत रहे 29,43,786 परीक्षार्थियों में से 2,03,299 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल पंजीकृत रहे 24,67,715 परीक्षार्थियों में से 1,30,242 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। इस प्रकार दोनो पालियों की परीक्षा में कुल 3,33,541 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।


➤ हाईस्कूल की परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुये 05 परीक्षार्थी पकड़े गये जिसमें 04 बालक एवं 01 बालिका परीक्षार्थी है।


➤ प्रथम पाली की परीक्षा में पकड़े गये कुल 07 छद्म परीक्षार्थियों के विरूद्ध एवं 01 केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।


> मण्डलो / जनपदों से दूरभाष / ईमेल से प्राप्त सूचनानुसार परीक्षा के दौरान किसी भी जनपद में कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई तथा परीक्षा निष्पक्ष, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुयी।


➤ प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम एवं परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन सघन मॉनीटरिंग इस वर्ष प्रथम बार माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय प्रयागराज एवं परिषद के सभी पाँचों क्षेत्रीय कार्यालयों में कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम स्थापित करके करायी गयी।


> इस वर्ष प्रथम बार लखनऊ में विद्या समीक्षा केन्द्र भवन में भी कमाण्ड एंड कन्ट्रोल रूम स्थापित कर परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग करायी गयी।


यह सूचना दिब्यकान्त शुक्ल (सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज) ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने