}(document, "script")); सिराथू कस्बे मे पूर्वांचल स्वदेशी मेले का हुआ उद्घाटन - By Coverage India

सिराथू कस्बे मे पूर्वांचल स्वदेशी मेले का हुआ उद्घाटन - By Coverage India


 कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।

सिराथूः सिराथू कस्बे में ग्राम उद्योग हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी द्वारा पूर्वांचल स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य ने फीता काटकर किया। इस उन्होंने कहा जरूरतमंदों को सस्ता हुआ टिकाऊ गरम कपडे व गृहस्थी का सामान आसानी से मिल सकेगा। नगर पंचायत सिराथू के ब्लॉक रोड में ग्राम हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी के तहत एक माह तक चलने वाले पूर्वांचल स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है गुरुवार को सुबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अग्रज सुखलाल मौर्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पूर्वांचल स्वदेशी मेले में रेडीमेड गारमेंट्स, खादी  ग्राम उद्योग के कपड़े, दवा ,चंदन, फेस पैक, कुर्ता, लेडीज जींस, टॉप टी-शर्ट ,शर्ट पर्दे, पायदान, बेडशीट, बच्चों के खिलौने, प्लास्टिक व कांकरी आइटम, शूज, चप्पल, सैंडल , चश्मा आयुर्वेदिक दवाइयां ,सौंफ सुपारी, मुरब्बा, अचार पापड़ ,कोलकाता की साड़ियां, जयपुर के बैगल्स , चूड़ियां एवं भदोही का कालीन सहित अंग घर गृहस्ती के समान की दुकानें लगाई गई है। जिसमें ऑफर के साथ सस्ते दाम पर सामान की बिक्री सीमित समय तक की जाएगी। उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के छोटे भाई राजेंद्र कुमार मौर्य लाला भाई , सुशील पांडे, मामन मिश्रा, गुड्डू तिवारी, विपिन यादव, ताजुद्दीन चच्चा  शाहिद तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने