}(document, "script")); विश्व आयुर्वेद परिषद द्वार संपन्न हुआ विश्व मंगल दिवस

विश्व आयुर्वेद परिषद द्वार संपन्न हुआ विश्व मंगल दिवस


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

विश्व आयुर्वेद परिषद, प्रयागराज ( उ०प्र०) द्वारा विश्व मंगल दिवस का कार्यक्रम प्रभा क्लिनिक, जॉर्ज टाउन में  दोपहर 1 से 2 बजे तक आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ हवन पूजन द्वारा हुआ उसके पश्चात धनवंतरि पूजन एवं बैठक का आयोजन हुआ । 

राष्ट्रीय चिकित्सक प्रकोष्ठ सह प्रभारी वैद्य प्रेमशंकर पाण्डेय जी ने मकर संक्रांति के समय विश्व मंगल दिवस मनाने की उपयोगिता के विषय में बताया । सभी ने एक दूसरे को मंगलकामनाएं दीं।  

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सचिव डॉ० सुधांशु शंकर उपाध्याय, प्रदेश चिकित्सक प्रकोष्ठ सह प्रभारी डॉ० एम० डी०दुबे, प्रयाग अध्यक्ष डॉ०जे० नाथ, डॉ० एस०सी० दुबे, डॉ० बी० डी० तिवारी, डॉ० अतुल पाण्डेय, श्री दीनानाथ जयसवाल, श्री ब्रह्माशंकर द्विवेदी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने