}(document, "script")); Prayagraj : मनचलों की हरकत से छात्राएं परेशान ,पुलिस मौन

Prayagraj : मनचलों की हरकत से छात्राएं परेशान ,पुलिस मौन


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj Coverage India : प्रदेश सरकार ने स्कूलों कॉलेजों के पास घूमने वाले मनचलों पर अंकुश लगाने के लिए भले ही एंटी रोमियो दस्ते का गठन कर यह निश्चित हो कि, प्रदेश पुलिस इन मनचलों पर अंकुश लगा लेगी। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है। मनचले टोली बनाकर कॉलेज और स्कूलों के आसपास घूम रहे हैं, वहीं स्थानीय पुलिस के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। एंटी रोमियो दस्ते का दूर-दूर तक कहीं आता पता नहीं दिख रहा है। क्षेत्र के प्रहलाद इंटर कॉलेज पिपरहटा बिसौरा में कुछ मनचलों द्वारा लगातार स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से आते-जाते वक्त छेड़खानी की जा रही है। बोलने पर मार देने की धमकी भी दी जा रही है। आजिज छात्राओं ने जब इस बात की सूचना कॉलेज प्रशासन को दी तो कॉलेज कर्मचारी नीरज मिश्रा ने मनचलों को समझने का प्रयास किया। जिस पर मन बढ़े मनचले ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे दी। परेशान कॉलेज प्रबंधन के प्रबंधक विजय शंकर मिश्र ने विद्यालय कर्मियों को साथ लेकर घटना की लिखित तहरीर खीरी थाने पर जाकर दिया, तो मन बढ़े मनचले युवकों ने कालेज कर्मियों पर ही एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दी। फिलहाल खीरी पुलिस ने अभी तक मनचलों पर कोई कार्रवाई नहीं किया है। मनचलों की इस हरकत से अजीज आकर अब धीरे-धीरे कॉलेज में पढ़ने जाने वाली छात्राओं ने स्कूल जाना बंद करना शुरू कर दिया है। मनचलों पर कार्रवाई न किए जाने से शिक्षकों सहित अभिभावकों में भी खीरी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश प्राप्त है। इतना ही नहीं वित्त विहीन शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी ने भी इस घटना को लेकर खीरी पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है और चेतावनी दिया है कि यदि पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं किया तो शिक्षक संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। एमएलसी केपी श्रीवास्तव ने घटना की लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने