}(document, "script")); Prayagraj : जारी बाजार में गंदगी ही गंदगी, सफाई कर्मी नदारद

Prayagraj : जारी बाजार में गंदगी ही गंदगी, सफाई कर्मी नदारद


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj Coverage India। विकासखंड जसरा के अंतर्गत आने वाले तीन ग्राम पंचायतों गडैया कला, गड़ैया खुर्द और जारी से बनी जारी बाजार इन दिनों गंदगी व स्थानीय लोगों द्वारा फेके जाने वाले कूड़ा से ढक गई है। वही तीनों ग्राम पंचायतों में नियुक्त सफाई कर्मियों का दूर-दूर तक कहीं पता नहीं है । परिणाम स्वरूप बाजार की मेंन सड़क से लेकर गली व सार्वजनिक सभी स्थानों पर कूड़े का ढेर देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों ग्राम पंचायतों में नियुक्ति प्राप्त किए सफाई कर्मी कहां सफाई कर रहे हैं, इस बात की जानकारी हम लोगों को नहीं है। बाजार में तो कभी सफाई कर्मी दिखते ही नहीं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि, हम अभी तक बाजार की सफाई में नियुक्त कर्मचारियों को पहचानते तक भी नहीं है कि, यहां सफाई करने के लिए शासन की तरफ से किसकी नियुक्ति की गयी है। कुछ भी हो लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही के चलते भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना जारी बाजार में दम तोड़ती दिख रही है। वहीं ब्लॉक से लेकर जिले तक के जिम्मेदार अधिकारी इन सबसे अंजान बने हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने