}(document, "script")); छात्राएं एवं अध्यापकों ने स्वच्छता अभियान करके राष्ट्रपिता को स्वच्छान्जलि अर्पित की

छात्राएं एवं अध्यापकों ने स्वच्छता अभियान करके राष्ट्रपिता को स्वच्छान्जलि अर्पित की


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj Coverage India lआज गांधी जयंती के पूर्व दिवस के पावन पर एमजीएस निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज प्रतापपुर के छात्राएं एवं अध्यापक गण स्वच्छता अभियान करके राष्ट्रपिता को स्वच्छान्जलि अर्पित किए lप्रधानाचार्य मनोज सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अंग होना चाहिए स्वच्छ रहे स्वस्थ रहें यह भाव हमेशा हमारे मन मस्तिष्क में रहना चाहिए हमें हमेशा अपने कमरे, घर के आसपास एवं रास्तों को स्वच्छ रखना चाहिए हमें कभी सड़क पर गंदगी नहीं करनी चाहिए एवं नाली में पानी न रुकने दे जिससे मच्छर न पैदा हो एवं अन्य संक्रामक बीमारियां न हो आज के दिन यही राष्ट्रपिता को सच्ची स्वच्छांजलि होगी उक्त अवसर पर शिवसागर सिंह ,सौरभ यादव ,राजेंद्र सिंह, राहुल सिंह, जमुना सहित बहुत से छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने