}(document, "script")); Prayagraj : कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने शिक्षको को मुँह खोलने पर नौकरी से निकालने की दे डाली धमकी

Prayagraj : कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने शिक्षको को मुँह खोलने पर नौकरी से निकालने की दे डाली धमकी


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज (Prayagraj)। मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की कार्यवाहक प्रिन्सिपल पारुल सोलोमन ने अब अपने ही शिक्षकों को मुँह खोलने पर नौकरी से निकालने की धमकी देना शुरू कर दिया है। ग़ौरतलब हो कि कार्यवाहक प्रिन्सिपल के ख़िलाफ़ शिक्षकों की माँग पर डायोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मोरिस एडगर दान ने तीन सदस्यीय समिति का गठन कर जाँच शुरू करा दिया है, जिसके बाद स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या ने अब शक के बिनाह पर अपने शिक्षकों का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है। हाल यह है कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य को किसी भी शिक्षक या कर्मचारी पर शक होता है तो उसको कहीं दूर एकांतवास में भेज दिया जाता है या फिर उसकी ड्यूटी किसी ऐसे स्थान पर लगा दी जाती है जहाँ वह किसी भी अन्य शिक्षक के साथ मेल मिलाप ना रख पाये। कुछ ऐसा ही हाल सुरक्षा कर्मियों का भी है। स्कूल के कुछ शिक्षकों ने इन सब से तंग आ कर बिशप मोरिस दान से कार्यवाही की बात कही। वहीं निष्कासित बिशप पीटर बलदेव के दंश का शिकार झेल रहे कुछ शिक्षकों ने बीते शुक्रवार को बिशप मोरिस एडगर दान की जनसुनवाई सभा में मुलाक़ात कर उनको अपनी आप बीती बताई, जिसमे बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल तथा मेरी लूकस के कुछ ग़ैरईसाई शिक्षक शामिल थे । बिशप मोरिस दान ने सभी शिक्षकों से मुलाक़ात कर उनकी आप बीती पर अपनी चिंता ज़ाहिर किया । बिशप दान ने बताया कि बाईट कुछ वर्षों में डायोसिस ऑफ लखनऊ के अस्तित्व को नुक़सान पहुँचाने का भरसक प्रयास किया गया परंतु अब ऐसा नहीं होगा। 

जनसुनवाई में पहुँचे शिक्षकों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिशप मोरिस एडगर दान ने कर्मचारियों तथा शिक्षकों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया साथ ही उन्होंने सभी के प्रार्थना-पत्रों का अवलोकन कर कार्यवाही के लिए बोला।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने