}(document, "script")); Prayagraj : पैथोलॉजिस्ट और झोलाछाप डॉक्टरों का हब बना यमुनापार by Coverage India

Prayagraj : पैथोलॉजिस्ट और झोलाछाप डॉक्टरों का हब बना यमुनापार by Coverage India


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj (Coverage India) यमुना के विकासखंड शंकरगढ़, विकासखंड मेजा, विकासखंड कोराव और विकासखंड जसरा इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों और पैथोलॉजिस्ट के हब बने हुए हैं। इन विकास खंडों में स्थित सभी मुख्य बाजारों व चौराहों पर अवैध ढंग से संचालित हो रहे अस्पतालों और पैथोलॉजिस्टों के साथ ही साथ विकासखंड के प्रत्येक गांवों और गलियों में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार देखी जा सकती है। शासन प्रशासन के अनदेखी के चलते इन विकासखंडों में फर्जी अस्पताल व पैथोलॉजिस्ट केंद्र खोलकर लोगों के जान से जबरदस्त खिलवाड़ किया जा रहा है। बावजूद इसके जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कभी भी इन विकास खंडों में न तो कभी जबरदस्त छापेमारी की गई और न ही कार्रवाई। परिणाम स्वरुप अस्पतालों और पैथोलॉजिस्ट सेंट्रो की संख्या में जबरदस्त इजाफा होता जा रहा है। बताते चलें कि जसरा विकास खंड के अकेले जारी बाजार में इस समय फर्जी पैथोलॉजिस्ट व झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है। बाजार के गली मोहल्लों से लेकर मेन रोड तक में बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर बिना मान्यता प्राप्त पैथोलॉजिस्ट दिन रात खून पेशाब से लेकर बड़ी से बड़ी जांच किए जा रहे हैं। और क्षेत्रीय गरीब व अशिक्षित जनता की जेबों पर डाका डाल रहे हैं। बावजूद इसके शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों समेत चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों की नजर इस बाजार की तरफ नहीं पड़ रही है। 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू से लेकर बड़ी से बड़ी जांच यहां के पैथोलॉजिस्ट द्वारा की जा रही है और इसके लिए लोगों से काफी पैसा भी लिया जा रहा है। क्षेत्र के गडैया कला, गडैया खुर्द, पालपट्टी, कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, ललई, अतरसुइया, लोटाढ, निरोंधा, कुल्हड़िया, जारी गांव,मैदा, गौहानी सहित सैकड़ों गांवों के लोगों ने बताया कि जारी बाजार में खून की जांच को उच्च दामों में की जाती है, लेकिन उनकी जांच पर भरोसा करके जब हम लोग दवा लेते हैं तो, दवा हम लोगों को नुक़सान कर जाती हैं। इसी तरह से बाजार से लेकर गांव गांव में झोलाछाप डॉक्टर हाई स्कूल इंटर की डिग्री लेकर लोगों को दवा बांट रहे हैं। और उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम बेहिचक किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि, जारी बाजार में स्थापित सभी पैथोलॉजिस्ट सेंटरों व गांवों से लेकर बाजारों तक में घूम रहे झोलाछाप डॉक्टरों के डिग्री व लाइसेंस की जांच अविलंब कराई जाए ताकि कोई जनहानि न हो।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने