}(document, "script")); प्रयागराज में हुआ शिवगंगा डिग्री कॉलेज का उद्घाटन, उत्तराखंड के चार धाम के छात्रों को मिलेगी वरीयता

प्रयागराज में हुआ शिवगंगा डिग्री कॉलेज का उद्घाटन, उत्तराखंड के चार धाम के छात्रों को मिलेगी वरीयता


कवरेज इंडिया संवाददात, प्रयागराज 

प्रो शिव सागर ओझा पूर्व अध्यक्ष भूगोल विभाग इलाहाबाद विश्विद्यालय ने 9 फरवरी 2020 को प्रयागराज प्रतापगढ़ सीमा पर मऊआइमा में उच्च शिक्षा हेतु शिव गंगा डिग्री कॉलेज को खोलने का संकल्प लेकर भूमि पूजन और शिलान्यास किया था। 23 जुलाई 2020 को प्रो शिव सागर ओझा का कोरोना काल में निधन हो गया। उनके शिक्षा के संकल्प को ले कर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीता ओझा अध्यक्षा समाज एवं पर्यावरण विकास संस्था आगे बढ़ी। परिणाम स्वरूप जून 2023 में शिव गंगा डिग्री कॉलेज को प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज से B.A, B.Sc और B.com के लिए स्वित्तपोषित योजना के अंतर्गत मान्यता एवम स्मब्धता प्राप्त हुई। 2 जुलाई से प्रारंभ अखंड रामायण के पूर्ण होने के पश्चात 3 जुलाई 2023 को गुरुपूर्णिमा पर्व पर शिव गंगा डिग्री कॉलेज का उद्घाटन और लोकार्पण श्रीमती सीता ओझा के कर कमलों से गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। आज से BA ( भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, इंग्लिश साहित्य और हिंदी साहित्य ) BSc ( गणित भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान) और BCom के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने