}(document, "script")); योग के दौरान अचानक बिगड़ी केंद्रीय मंत्री की तबीयत, रेफर किए गए अस्पताल

योग के दौरान अचानक बिगड़ी केंद्रीय मंत्री की तबीयत, रेफर किए गए अस्पताल


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

Hajipur:  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद योग के बीच से मंत्री जी को पकड़ कर सोफे पर बैठाया गया. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के कौनहारा घाट पर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. योग करते समय अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आराम करने के लिए बैठाया गया. बताया जा रहा है कि बीमार होने के बावजूद वो योग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

दिल्ली एम्स में कराएंगे इलाज 

मीडिया से बात करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि अभी भी हमारी तबीयत खराब है. मैं मुजफ्फरपुर जा रहा था, गाड़ी तेज चली और गाड़ी किसी गड्ढे में लुढ़क गई, जिसमें नस खिचने की दिक्कत हुई. डॉ. भरत कुमार से इलाज करवा रहे हैं. इसलिए मैं अधिक देर तक योग में नहीं बैठ पाया. आज योग दिवस था तो आना भी था और करना भी था. अभी ठीक है दिल्ली जाकर एम्स में दिखा लेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने