}(document, "script")); सनातन व मानवता के लिए अमूल्य योगदान दे रहे भामाशाह

सनातन व मानवता के लिए अमूल्य योगदान दे रहे भामाशाह


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

स्वामी विवेकानन्द जी के गौरव शाली शिकागो यात्रा को कोई भूल नही सकता,आज भी इस भारत भूमि पर एक से बढ़कर एक सनातनी भारतीय प्रहरी हैं ,जो सबसे आगे बढ़कर काम कर रहे है,एक ओर बॉर्डर पर सैनिक तो राष्ट्र के भीतरी मानवता व सनातन की रक्षा संत महात्मा अपना जीवन आहूत करते है,अभी सिंगापुर विश्व हिंदू धर्म सीनेट 2023 में ग्लोबल गवर्नर के रूप में काशी नगरी के पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महराज को मुख्य वक्ता ,मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है।

इस निमित्त रास्ते के आय व्यय हेतु लाखो रुपये का योगदान अहमदाबाद के भामाशाह अरविंद भाई ने करके सनातन जगत में अपना नाम अंकित करवा दिया है,तो वही,महराज जी के शिष्य मांगीलाल पटेल,राजस्थान,प्रदीप चौबे,मुम्बई,एवम अजित साहू सतना मध्यप्रदेश ने भी अपना योगदान दिया।अभी महराज जी के सानिध्य में एक लघु गुरुकुलं व साधना स्थल का निर्माण काशी में हो रहा है,जिसमे बहुत सारे सनातनी जगत के लोग योगदान करके अपने जन्म को सार्थक करेंगे,उनका नाम शिला पर उल्लेखित किया जाएगा और गुरुकुलं के मुख्य द्वार पर अंकित होगा,वास्तविकता यही है,की एक संत का जीवन ही मानवता व सनातन की सेवा में शिक्षा संस्कृति के उत्थान में जाता तो उस जीवन को सभी समाज का सहयोग अपने काम की तरह होना चाहिए।

महराज जी बड़े ही स्वभिमानी प्रकृति के रहे खभी किसी से बिना परिश्रम के  कोई धन ग्रहण नही किया।तो अब यह  योगदान क्यों लिया जा रहा है,इस सवाल पर महराज श्री ने कहा कि हमे अपने व्यक्तिगत भरण पोषण या कार्य हेतु खभी किसी से योगदान नही चाहिए।यदि हम समाज संस्कृति के लिए,कार्य कर रहे है,और वह सब खुद ही करेंगे,तो मन मे अभिमान भी रहेगा कि मैने किया है।और सम्पूर्ण समाज के कार्य मे समाज का सहयोग मिला रहेगा तो यह भाव तिरोहित हो जाएगा।और यह समाज को करना भी चाहिए ,क्योंकि जो जिस कार्य मे अपना तन मन धन लगाता है,उसे वह महत्वपूर्ण भी लगता है,तभी वह कार्य सफल होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने