कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। लखनऊ और प्रयागराज की ईडी की संयुक्त टीम ने बुधवार तड़के अतीक अहमद के 15 करीबियों के यहां छापामारी शुरू की। सुबह से लेकर दोपहर तक छानबीन जारी रही। इस ऑपरेशन में ईडी को लाखों रुपये और गहने मिले हैं। अतीक अहमद की करोड़ों की बेनामी संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है अतीक अहमद के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। अतीक के करीबी बिल्डर, वकील, मुंशी समेत अन्य के घरों में बुधवार तड़के ईडी की टीम पहुंची। अतीक अहमद के सबसे करीबी काली और लूकरगंज में खजांची रहे सीताराम शुक्ला के घर पर छापामारी की। इसके अलावा प्रयागराज शहर के सबसे बड़े बिल्डर संजीव अग्रवाल के कार्यालय एवम ऑफिस में छापामारी करके लाखों रुपये बरामद किया। ईडी ने आरोपियों के घरों पर पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए हैं। इस मामले में स्थानीय पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई है। यह शाम तक चलने की उम्मीद है।