कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक आदमी को किडनी बेचने पर मजबूर कर दिया है. नोएडा में रहने वाले इस शख्स को ऑनलाइन रमी खेलने की लत लग गई थी. गेम खेलने के लिए इसने चार बैंकों से लोन तक ले लिया. लेकिन किस्मत खराब निकली और शख्स गेम में 52 लाख रुपये हार गया. अब कर्ज उतारने के लिए वो किडनी बेचना चाह रहा है. ऑनलाइन रमी की लत से परेशान होकर शख्स की पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है. गौरतलब है कि इस वक्त ऑनलाइन सट्टे बाजारी चरम पर है, सोशल मीडिया का कोई भी प्लेटफार्म यदि आप उपयोग करते हैं तो वहां पर आपको अंधाधुंध तरीके से ऑनलाइन जुआ खेलने के एप्लीकेशन ओं के बारे में प्रमोशनल विज्ञापन दिखाई पड़ जाएंगे. बहुत सारे लोग करो रुपया कमाने के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा ऑनलाइन जुआ खेलने में गंवा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि ऑनलाइन जुआ एवं सट्टा लगाने जैसे एप्लीकेशनो का प्रचार-प्रसार देश के बड़े सेलिब्रिटी कर रहे हैं जिससे लोगों को ऐसे एप्लीकेशन ऊपर भरोसा हो जाता है और वह अपने कमाई लूटा बैठते हैं।