कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
Adani Group Acquired Karaikal Port: अडानी ग्रुप ने एक और बंदरगाह को अपने नाम किया है. अडानी पोर्ट और स्पेशल इकोनाॅमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने घोषणा करते हुए कहा कि नेशनल लाॅ ट्रिब्यूनल के अप्रूवल (NCLT) मिलने के बाद कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया गया है. कंपनी ने कहा कि डील पूरी की जा चुकी है. कराईकल पोर्ट क अधिग्रहण से पहले अडानी पोर्ट और स्पेशल इकोनाॅमिक जोन लिमिटेड को केपीपीएल की कारर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तौर पर माना जाता था. भारत के पुडुचेरी में स्थित कराईकल पोर्ट एक बड़े आकार और सभी मौसम, गहरे पानी वाला बंदगाह है. इसमें पांच फंक्शनल बर्थ, तीन रेलवे सिडिंग्स, 600 हेक्टेयर की जमीन और 21.5 मिलियन मिट्रिक टन की कार्गो हैंडिलिंग क्षमता है.
कंपनी ने क्या दी जानकारी
अडानी पोर्ट (Adani Port) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कराईकल पोर्ट के अधिग्रहण की डील 1,485 करोड़ रुपये में की गई है. बयान के मुताबिक, बंदरगाह तमिलनाडु के कंटेनर वाली कार्गो बेस्ड औद्योगिक केंद्रों और आगामी 9 एमएमटीपीए सीपीसीएल रिफाइनरी के पास है.