}(document, "script")); माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर

माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर हो गई है। सीजेएम कोर्ट से रिमांड की अवधि कम करने की भी अपील हो रही सुनवाई । कोर्ट से अब उन्हें नैनी जेल ले जाया जा रहा है। हमारे संवाददाता के मुताबिक, पुलिस अतीक अहमद से रिमांड पर करीब 200 सवाल करेगी. इसके लिए लिस्ट तैयार कर ली गई है. फरार माफिया अतीक के बेटे असद और पत्नी को लेकर भी पूछताछ की जाएगी. हत्याकांड में शामिल शूटर को लेकर भी पूछताछ होगी। बता दें कि माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद को करीब एक पखवाड़े में दूसरी बार बुधवार को साबरमती जेल से नैनी सेंट्रल जेल लाया गया. बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्डों की गत 24 फरवरी को धूमनगंज क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था..

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने