}(document, "script")); होली बाद रिलीज़ होगी रितेश पाण्डेय और इला पांडेय स्टारर भोजपुरी फिल्म 'राम कृष्ण बजरंगी'

होली बाद रिलीज़ होगी रितेश पाण्डेय और इला पांडेय स्टारर भोजपुरी फिल्म 'राम कृष्ण बजरंगी'


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो

इंतजार की घड़ी हुई समाप्त, होली बाद रिलीज होगी भोजपुरी फिल्म 'राम कृष्ण बजरंगी', जिसके सितारे हैं सुपरस्टार रितेश पाण्डे, राकेश मिश्रा, इम्तियाज़ असलम और प्रिंस सिंह राजपूत। 

जी हाँ! आर्यवर्त मीडिया क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म राम कृष्ण बजरंगी को सिनेमाघरों में होली के बाद रिलीज करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। यह जानकारी फ़िल्म निर्मात्री व अभिनेत्री इला पाण्डेय ने दी है। 

यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक व अश्लीलता से अलग, एक संदेशपरक कहानी से भरपूर है, जिसमें एक संदेश गया है समाज में। इस फ़िल्म में जो आजकल समाज मे गंदगी पेश की जा रही है, उसी के खिलाफ आवाज़ उठाई जा रही है। दर्शकों के लिए यह फिल्म संदेशपरक एवं मनोरंजनपूर्ण रोमांचक ड्रामा से भरपूर है। फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस के घाट पर, चुनार के किला में, राम नगर के किला में, बनारस के रविदास पार्क में, चंदौली एवं कपसेठी आदि गाँव के रमणीय स्थलों पर शूटिंग की गई है।


उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री से निर्मात्री बनी इला पांडेय इस फिल्म की निर्मात्री हैं। फ़िल्म का कुशल निर्देशन किया है निर्देशक इश्तियाक शेख (बंटी) ने। कथा पटकथा असलम शेख ने लिखा है। संवाद राजेश पांडेय ने लिखा है। संगीतकार स्व० धनंजय मिश्रा हैं। छायांकन हेमंत जैसवाल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ प्रदीप खड़का का है। प्रोडक्शन मैनेजर सुधीर सिंह उजाला, कमल यादव हैं। विशेष सहयोग जाने माने फिल्म निर्देशक स्व० असलम शेख का है। मुख्य कलाकार में रितेश पाण्डे, राकेश मिश्रा, इम्तियाज़ असलम व प्रिंस सिंह राजपूत, वहीं उनका साथ देंगे संजय पाण्डेय, इला पाण्डेय, पूनम दूबे, अमृता पाण्डेय, अविनाश शाही, संतोष पहलवान, वीणा सहाय, अपर्णा पाठक, सचिन श्रीवास्तव, राहुल राजपूत, संजीव मिश्रा व बृजेश त्रिपाठी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने