}(document, "script")); आये दिन दो से चार की संख्या में मर रहे है गौ वंश

आये दिन दो से चार की संख्या में मर रहे है गौ वंश


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो वाराणसी

चोलापुर विकास खंड के रौना खुर्द (बेला )में बने गौ शाला में बीमारी व अन्य वजह से आये दिन गौ वंश की मौत हो रही है विडंबना ये है कि खुले में मृत गौ वंशो को फेक दिया जाता है चील कुत्ते और कौए मांस को नोच नोच के खा रहे है पशुओं के अवशेष को कई गढ़ो में खुले आसमान में फेंक दिया जाता है सही उपचार व चारे के अभाव में गौ वंश मारे जा रहे है मौके पर देखने पर कई बीमार गौ वंश वहाँ पड़े है ।"

जिससे आए दिन 2 से 4 की संख्या में गौ वंश मर रहे है वही ग्रामीणों का आरोप रहा कि गौ वंशो को रखने के लिए केयर टेकर पर पशु 500 का डिमांड करता है और इस पर ध्यान ना ग्राम सचिव का है और ना ही ग्राम प्रधान का ब्लॉक के बड़े डॉ. तक ध्यान नहीं देते है बिना भोजन पानी और दवा के कारण मर जा रही गाये जहाँ एक तरफ योगी सरकार गौ वंश को लेकर बड़ी बड़ी बातें करती है और एक तरफ ये हाल है गौशालाओं का इसका जिम्मेदार कौन बेज़ुबान गौ वंश की व्यथा सुनने वाला कोई नही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने