}(document, "script")); जंघई। गाय भैंस की तरह पिकअप में लादकर बच्चों को ले जाया जा रहा है स्कूल, कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना

जंघई। गाय भैंस की तरह पिकअप में लादकर बच्चों को ले जाया जा रहा है स्कूल, कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना


रोहित तिवारी। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो, जंघई

जंघई क्षेत्र स्थित सेंट थॉमस मिशन स्कूल के बच्चों को गाय भैंस की तरह पिकअप यानी कि छोटा हाथी मे लाद कर स्कूल ले जाया जाता है। सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन तस्वीरें देखकर आपको सारी हकीकत समझ में आ जाएगी। तस्वीर में दिख रहे यह बच्चे किसी सवारी गाड़ी में सवार नहीं है बल्कि यह टाटा मैजिक जंघई स्थित सेंट थॉमस मिशन स्कूल की है जिसके माध्यम से बच्चों को स्कूल ले जाया जाता है। ऐसा नहीं किया पिकअप अभिभावक के घर से उनके बच्चों को मुफ्त में स्कूल ले जाने के लिए लगाया गया है, घर से स्कूल तक ले जाने के लिए अभिभावक स्कूल प्रशासन को मोटी रकम देता है इसके बावजूद बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ना के बराबर है। एक साथ कई बच्चों को पिक अप में ऐसे लादकर स्कूल ले जाया जाता है जैसे लोग भेड़ बकरियों को लाद कर ले जाते हैं। गौरतलब है कि छोटे-छोटे बच्चे पिकअप में पीछे बैठे रहते हैं और चालक तेज गति से वाहन को चलाते हुए जाता है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह पिक अप खराब सड़कों पर भी फराटे दार स्पीड से ले जाई जाती है जिससे पीछे बैठे बच्चों के साथ दुर्घटना के चांसेस बढ़ जाते हैं। इस विषय में अधिक जानकारी लेने के लिए हमारे संवाददाता ने सेंट थॉमस मिशन स्कूल के प्रधानाचार्य और डायरेक्टर से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने