}(document, "script")); दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन

दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज

दिव्यांग बच्चो की समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु मंगलवार को जनपद स्तरीय कार्यशाला जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि ने कार्यक्रम की शुरूआत/शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा (समकित शिक्षा) द्वारा किया गया, जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी ने आये हुए अतिथियांे, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी गण, समस्त एस0आर0जी/ए0आर0पी0, एन0सी0सी0 कैडिट एवं एन0एस0एस0 कैडेट, नोडल शिक्षकों आदि का सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी श्री नन्द किशोर याज्ञिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री आलोेक सिन्हा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नानक सरन, सहायक वित एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा श्री बी0के0 सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सौरभ पुरी, सचिव श्री अभिषेक वर्मा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री शिव औतार सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। लायन्स क्लब के पदाधिकारी गण, प्रख्यात शिक्षाविद्जन,नागरिकसुरक्षा के अधिकारीगण द्वारा कार्यशाला को सम्बोधित किया गया। जनपद के सभी एस0आर0जी0, समस्त ए0आर0पी0, सभी स्पेशल एजुकेटर व दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम दिव्यांग बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। एस0आर0जी0 वन्दना श्रीवास्तव, स्पेशल एजुकेटरश्रीमती करूणा राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय एवं श्री विन्दे्रश कुमार मौर्य, जिला समन्वयक निर्माण द्वारा निर्धारित विषयों पर व्याखान दिया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों के अन्दर विशिष्ट क्षमता होती है, जिसे निखारने में शिक्षकों की महती भूमिका है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजीव त्रिपाठी द्वारा समर्थ एप ऐपलिकेशन व परियोजना से प्रदत्त विभिन्न डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन करते हुए विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया।

दिव्यांग बच्चांे द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक/नृत्य कार्यक्रम किये गये जिन्हे अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत महक द्वारा, ‘‘दुल्हन चली पहन चली तीन रंग’’ गीत माही सिंह (एम0आर0) प्रा0वि0 मधवापुर नगर क्षेत्र द्वारा, ‘‘भांगड़ा’’ लकी भारतीय विकास खण्ड बहादुरपुर द्वारा तथा ‘‘हमकथासुनाते श्री राम की’’ कृष्णा चैधरी व पुष्पिका पाण्डेय पू0मा0वि0 दारागंज नगर क्षेत्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री नारायण पटेल द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने