}(document, "script")); कुत्ते के लिए युवती ने पानी टंकी से लगाई छलांग, गवाई अपनी जान

कुत्ते के लिए युवती ने पानी टंकी से लगाई छलांग, गवाई अपनी जान



कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

मेरठ के कंकरखेड़ा में कुत्ते की मौत से सदमे में आई नीट क्वालिफाइड छात्रा गौरी (24) ने शुक्रवार सुबह पानी की टंकी (ओवरहेड टैंक) से कूदकर जान दे दी। सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि गेल के गाजियाबाद कार्यालय में तैनात संजय त्यागी परिवार संग डिफेंस एन्क्लेव में रहते हैं। संजय का बेटा सार्थक बंगलूरू में आईटी कंपनी में इंजीनियर है। बेटी गौरी ने इसी साल नीट क्वालिफाई किया था। उसे जानवरों से बहुत प्यार था। बृहस्पतिवार शाम को वह पालतू कुत्ते के साथ घूमने निकली तो सड़क पर एक घायल कुत्ता देख उसे घर ले आई। घायल कुत्ते की मौत पर गौरी दुखी हो गई।

कुत्ते की मौत से रातभर सदमे में थी युवती

रात में वह रोई तो उसकी दादी ने उसे समझाया। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे गौरी घर से निकली और पार्क में बने ओवरहेड टैंक से कूद गई। आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे तो खून से लथपथ गौरी जमीन पर तड़प रही थी।परिजन उसे अस्पताल ले गए। शहर में ही उसे दो अस्पतालों में ले जाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शाम को पैतृक गांव कक्केपुर में गौरी का अंतिम संस्कार किया गया। बेटी की मौत से मां बबली समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने