}(document, "script")); महामृत्युंजय यज्ञ व शिवपुराण कथा से हुआ कैंसर की पीडा में राहत

महामृत्युंजय यज्ञ व शिवपुराण कथा से हुआ कैंसर की पीडा में राहत


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

महादेव की महिमा अनंत है,महामृत्युंजय जप की क्षमता क्वांटम नामक मशीन मापना चाही लेकिन इस मंत्र की अनंत ऊर्जा को माप न सकी,अभी 10 से 14 नवम्बर तक पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महराज के सानिध्य में एक शिष्य के घर चौथे स्टेज के कैंसर हेतु जिसे डॉक्टर जवाब दे चुके है, महामृत्युंजय एवम शिवकथा किया गया जिसका आश्चर्य जनक लाभ मिला है,यह यज्ञ सिंधोरा रोड वाराणासी में एक सिंह परिवार में हुआ,एकदम से समस्त नकारात्मक वातावरण महामृत्युंजय जप के प्रारम्भ से ही सकारात्मक हो उठा,रोगी स्वयं उठकर पूजन व यज्ञ आरती आदि में प्रशन्नतापूर्वक सामिल हुआ,सम्पूर्ण क्षेत्र इस यज्ञ के लाभ से आश्चर्य चकित है।इस विषय पर महराज श्री से चर्चा करने पर महराज जी ने कहा कि हमारे ऋषियों की इन विद्याओं से अटल मृत्यु को छोड़कर हर समस्या व बाधा का उपचार है,और हमने बहुत लोगो की सैकड़ो प्रकार की ऐसी व्याधियों की समस्या निवारण किये है।आपको बता दें कि कोविड काल मे इन्ही महराज श्री ने लाखों की जिंदगी निम्बू के दो बूंद रस के उपचार से बदल डाली थी।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने