}(document, "script")); पूंछ में आग लगाते ही कलाकार को पड़ा दिल का दौरा स्टेज से गिरकर हुई मौत, रामलीला मंचन के दौरान कई कलाकार छोड़ चुके हैं अपने शरीर, देखिए Live वीडियो

पूंछ में आग लगाते ही कलाकार को पड़ा दिल का दौरा स्टेज से गिरकर हुई मौत, रामलीला मंचन के दौरान कई कलाकार छोड़ चुके हैं अपने शरीर, देखिए Live वीडियो


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

फतेहपुर । फतेहपुर क्षेत्र में एक रामलीला कार्यक्रम के दौरान हनुमान का रोल अदा कर रहे 55 वर्षीय सलेमपुर निवासी रामस्वरूप की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई है । बताते चलें कि कई वर्षों से रामलीला का मंचन कर रहे सलेमपुर निवासी रामस्वरूप पुत्र नत्थू हनुमान जी का रोल कई वर्षों से निभाते हुए चले आ रहे हैं जो इस वर्ष भी हनुमान की रोल निभा रहे थे लंका दहन का रोल अदा करते वक्त जैसे ही रामस्वरूप (हनुमान जी) के पूछ में आग लगाया गया वह तुरंत रोल शुरू करने लगे मंच पर कई बार चक्कर भी काटते दिखे रोल अदा के दौरान ही मंच से हनुमान का रोल अदा करते समय वह गिर गए और अचानक उनकी मौत हो गई जिससे चल रहे रामलीला कार्यक्रम को तुरंत रोक दिया गया और नजदीक के ही हॉस्पिटल में उनको ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इस घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं होने लगी । वही गांव वासियों का कहना था कि रामलीला के वह एक ऐसे कलाकार थे जो हनुमान के साथ-साथ कई रोल को अदा करते थे आज उनकी मृत्यु पर क्षेत्र में शोक की लहर है । 

रामलीला मंचन के दौरान कई कलाकार छोड़ चुके हैं अपने शरीर

कभी रामलीला के दशरथ के मरने की खबर आती थी तो कभी अन्य कलाकार के मरने की खबर आती थी रामलीला एक ऐसा मंच है जहां पर कलाकार अपने आपको स्वयं दशरथ या राम या हनुमान मान कर अपना रोल अदा करता है । इसके पहले भी उत्तर प्रदेश के एक रामलीला कमेटी से इसी तरह की घटना सामने आई थी जिसमें राम के वन गमन जाने से दशरथ ने अपना प्राण छोड़ दिया था । जिसको कुछ देर तक वहां की जनता वह कलाकार समझ ही नहीं पाए कि अब हमारे बीच दशरथ ही नहीं है । जब कलाकार अपना अभिनय कर वापस नहीं उठा तो रामलीला के पदाधिकारी जाकर उनको उठाए तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इसी तरह आज फतेहपुर के एक रामलीला कार्यक्रम में हनुमान की भी मृत्यु हो गई है जो चिंता का विषय बना हुआ है ऐसे कलाकार के आत्मा को बारंबार प्रणाम करते हैं ।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने