}(document, "script")); जंघई में पहली बार 'विराट कवि सम्मेलन' का आयोजन

जंघई में पहली बार 'विराट कवि सम्मेलन' का आयोजन


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज

प्रयागराज। जनपद के गंगा पार स्थित प्रतापपुर विकासखंड के जंघई में आदर्श रामलीला कमेटी पतवां के मंच पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 30 अक्टूबर रविवार को आयोजित किया गया है। बता दें कि प्राथमिक विद्यालय पतवा जंघई में दोपहर 12 से कवि सम्मेलन की शुरुआत हो जाएगी। कवि सम्मेलन के संयोजक कमलेश पांडेय 'कमल' ने बताया कि जंघई क्षेत्र में यह कवि सम्मेलन पहली बार हो रहा है जिसे प्रयास किया जाएगा कि प्रत्येक वर्ष कराया जाए। आमंत्रित कवियों में हनुमानगंज प्रयागराज से लालजी देहाती, हास्य कवि नजर इलाहाबादी प्रयागराज से, करछना प्रयागराज से अजय प्रेमी, प्रतापगढ़ के डॉ. अशोक अग्रहरि, करछना प्रयागराज से अली इलियास, कोराव से सुशील शुक्ला 'हर्ष', बिपिन बिहारी त्रिपाठी, प्रतिमा मिश्रा, हुमा अक्सीर, राजकुमार अंजाना, जगदीश चंद्र श्रीवास्तव, रवि शंकर विद्यार्थी और आलोक सिंह अपनी रचनाओं से क्षेत्रवासियों का मनोरंजन करेंगे। गौरतलब है कि जंघई मैं पहली बार हो रहे इस विराट कवि सम्मेलन की चर्चा लोगों के बीच जोरों से है। आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे उर्फ मुन्ना नेता ने लोगों से भारी से भारी मात्रा में पहुंचने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने