}(document, "script")); गोरखपुर। जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में आर्युवेद पर प्रशांत कुमार राय रहे प्रथम

गोरखपुर। जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में आर्युवेद पर प्रशांत कुमार राय रहे प्रथम


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

महराजगंज-सप्तम आयुर्वेद दिवस (23 अक्टूबर 2022) के अन्तर्गत हर दिन हर घर आयुर्वेद के तहत जीएसबीएस इंटर कालेज पर पूर्व निर्धारित माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में स्थानीय पनियरा इंटर कालेज (मन्नान खां विद्यालय) का विद्यालय का कक्षा 12 के छात्र प्रशांत कुमार राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं पर उक्त प्रतियोगिता में द्वितीय व तृतीय स्थान नवजीवन मिशन स्कूल आनन्दनगर की छात्राएं क्रमशः संजना सिंह व आस्था निषाद ने प्राप्त किया। वहीं पर सांस्त्वना पुरस्कार के लिए चयनित दो प्रतिभागियों में एक अनुष्का शर्मा मां पार्वती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज अकटहवा डोमरा पनियारा महाराजगंज फूलमनहाँ का राहुल व जीएसबीएस इंटर कालेज की कु. मनस्वी का चयन हुआ।

उक्त विषय पर मात्र तीन मिनट में अपनी अभिव्यक्ति भाषण के माध्यम से प्रस्तुत करने वाले प्रशांत कुमार राय के जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे तथा उसका मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक जलालुद्दीन अंसारी को सम्मानित किया गया। जिले स्तर पर चयनित प्रशांत कुमार राय सहित द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अब मण्डल स्तर पर 17 एवं 18 अक्टूबर में से किसी एक दिन होने वाली मण्डलीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेगें। जीएसबीएस इंटर कालेज पर सम्पन्न जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का संचालन प्रवक्ता अमरेन्द्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, प्रभारी नोडल अधिकारी आयुर्वेद डा. हरिन्द्र जायसवाल व डा. बृजेश नायक रहे। पनियरा इंटर कालेज के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खाँ, प्रधानाचार्य आफताब आलम खाँ ने विद्यालय के छात्र के जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने