विजय मिश्र। कवरेज इंडिया भदोही
जिले में कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरूस्त करने के लिए 12 निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया। भदोही एसपी डाॅ अनिल कुमार ने मंगलवार को नारकोटिक्स प्रभारी सदानंद सिंह को गोपीगंज कोतवाली प्रभारी, गोपीगंज कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह को विवेचना सेल, दुर्गागंज थानाध्यक्ष चित्रकूट पूरी को पुलिस अधीक्षक का वाचक, सुरियावां थानाध्यक्ष विश्व ज्योति राय को डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया। जबकि विवेचना सेल में तैनात प्रवीण कुमार राय को दुर्गागंज थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन्स में रहे रमेश कुमार सिंह को सुरियावां थानाध्यक्ष, ज्ञानपुर कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार पाण्डेय को विवेचना सेल, डीसीआरबी में तैनात विनोद यादव को भी विवेचना सेल, आइजीआरएस प्रभारी रहे अजीत कुमार सिंह को मानिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया। वही गोपीगंज कोतवाली में तैनात राम आधार यादव को विवेचना सेल, ज्ञानपुर में अपराध निरीक्षक चन्ददेव राम को नारकोटिक्स प्रभारी की जिम्मेदारी मिली। भदोही में तैनात सतान्शु शेखर पंकज को विवेचना सेल भेजा गया जबकि पुलिस अधीक्षक के वाचक रहे सुशील कुमार को ज्ञानपुर कोतवाली की जिम्मेदारी मिली है।