कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
प्रयागराज। हुक्का बार में बैठकर मुंह से हुक्का का धुआं उड़ाते हुए हाथ में तमंचा लेकर दहशत फैलाने वाले अपराधी की फोटो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से प्रयागराज की पुलिस दहशत गर्द युवक की तलाश में जगह-जगह खाक छान रही है मगर दहशतगर्द युवक अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है जी हां सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि प्रयागराज के ही थाना शिवकुटी क्षेत्र का उमर नाम का यह दहशत गर्द की फोटो मुंह से धुआं उड़ाते हुए हाथ में तमंचा लेकर वायरल हुई है तब से प्रयागराज की पुलिस इसके गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह खाक छान रही है सूत्रों की मानें तो 27 सितंबर की रात बेली गांव के कई घरों में आरोपी के होने की जानकारी पर पुलिस ने कई घरों में दबिश दी थी वहीं दहशत गर्द के घर पर भी लगातार पुलिस दबिश दे रही है मगर पुलिस के हाथ अभी निराशा ही लगी है प्रयागराज पुलिस में हड़कंप मचा हुआ बताया जा रहा है कि आरोपी अपराधी का नंबर सर्विलांस में लग चुका है जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगा मगर एक तरफ प्रयागराज पुलिस हुक्का बार की धरपकड़ अभियान चला रही है दूसरी तरफ यह दहशतगर्द ने हाथ में तमंचा लेकर हुक्का बार में बैठकर हुक्का पीते हुए और उसका धुआं उड़ाते हुए दहशत मचाने का जो काम किया सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रयागराज पुलिस के होश उड़ गएl