}(document, "script")); Prayagraj: फूलपुर में बिजलीघर में घुसा बाढ़ का पानी, दर्ज़नो गांवों की लाइट गुल

Prayagraj: फूलपुर में बिजलीघर में घुसा बाढ़ का पानी, दर्ज़नो गांवों की लाइट गुल

कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

Prayagraj: फूलपुर में थरवई क्षेत्र स्थित गोड़वा उपकेंद्र के अन्दर बाढ़ का पानी घुस जाने से दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। हर साल गंगा नदी में बाढ़ आ जाने से मनसैता नदी में भी पानी का जलस्तर बढ़ जाता है। मनसैता नदी के बगल गोड़वा गांव में बिजली उपकेंद्र बनाया गया है। जहां से २ दर्जन से अधिक गांव को आपूर्ति की जाती है।

हर साल बाढ़ आने से सप्ताह भर से ज्यादा बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। किसी तरह दूसरे उपकेंद्र से मात्र कुछ घंटों के लिए बिजली सप्लाई की जाती है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अभी तक इस समास्या से निजात पाने का विकल्प विभाग के अधिकारी निकाल नहीं पाये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने