}(document, "script")); काशी साहित्यिक समूह ने किया संपादक शिवेशवर दत्त पांडेय का अभिनंदन

काशी साहित्यिक समूह ने किया संपादक शिवेशवर दत्त पांडेय का अभिनंदन


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

दि ग्राम टुडे के प्रबंध निदेशक एवं समूह संपादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय जी के काशी आगमन पर काशी साहित्यिक समूह की ओर से उनका अभिनंदन किया गया । काशी साहित्यिक समूह की संस्थापक सुनीता जौहरी जो काशी की मशहूर कवयित्री एवं लेखिका है ने शिवेश्वर दत्त पाण्डेय के काशी आगमन पर उनको अभिनंदन सम्मान पत्र ,स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर उनका स्वागत, वंदन व अभिनंदन किया । इस अवसर पर स्वागत से अभिभूत शिवेश्वर दत्त पाण्डेय तथा साथ में आई उनकी धर्मपत्नी ने सुनीता जौहरी से मुलाकात कर अपनी खुशी व्यक्त की तथा फिर से काशी आगमन पर मिलने की अपनी अभिलाषा व्यक्त की ।

काशी की शाम और शिवेश्वर दत्त पाण्डेय से मिलने की खुशी में काशी साहित्यिक समूह की संस्थापक सुनीता जौहरी ने अपने भाई शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को धन्यवाद देकर किया । इस अवसर पर शिवेश्वर दत्त पाण्डेय भाई जी ने भी सुनीता जौहरी को "टीजीटी सरस्वती सम्मान" देकर उनका स्वागत स्वीकार किया तथा काशी साहित्यिक समूह तथा आईकॉनिक कोट की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता की प्रथम विजेता रही आ० वर्तिका अग्रवाल भी मौजूद रही, जिनको सुनीता जौहरी ने प्रथम विजेता का सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने