}(document, "script")); बहराइच - बूथों का निरीक्षण कर डीएम ने आधार एकत्रीकरण अभियान का लिया जायज़ा

बहराइच - बूथों का निरीक्षण कर डीएम ने आधार एकत्रीकरण अभियान का लिया जायज़ा

कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

बहराइच - निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ हुए अभियान अन्तर्गत विशेष अभियान तिथि के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने महिला महाविद्यालय तथा मसूद गार्ज़ी बालिका इण्टर कालेज का निरीक्षण कर बूथ पर संचालित गतिविधियों का जायज़ा लिया। बूथों के निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल/विलोपन/संशोधन कराना चाहता है अथवा नया/संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है, तो उसे फार्म-6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जाय तथा संबंधित फार्मों को भरने में भी सहायता प्रदान की जाय। 

डीएम ने यह भी निर्देश दिया इच्छुक सभी मतदाताओं के आधार नम्बर भी प्राप्त किये जायें। डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी कहा कि विशेष शिविर में आने वालों को इस बात की भी जानकारी दी जाय कि आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने