}(document, "script")); Weekly Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में आज से होगी झमाझम बारिश, जानें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल

Weekly Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में आज से होगी झमाझम बारिश, जानें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

Weather Update: चिलचिलाती गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के लोग कामना कर रहे हैं कि बारिश हो जाए तो उन्हें थोड़ी राहत मिले। हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां भारी बारिश की वजह से हाल बेहाल है। महाराष्ट्र में तो इतनी बारिश हुई कि अब मुबंई को रेड अलर्ट पर रख दिया गया है। वहीं मौसम विभाग कि तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश समेत ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में आने वाले पांच दिनों में जम कर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के साथ आंधी तुफान भी आएगा।

उत्तर भारत के मौसम का हाल... 

इसके साथ ही पूरे उत्तर भारत का भी मौसम बदलते दिखेगा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लेकर उत्तराखंड (Uttrakhand), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी बारिश होते दिखेगी. जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भी हल्की से मध्यम बारिश का पूरा अनुमान बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के मौसम पर नजर डालें तो लखनऊ से लेकर आगर, अलीगढ़, गौतमबुध नगर, वाराणसी, बरेली समेत अन्य जिलों के लोगों को गर्मी से राहत मिलते दिखेगी. इस पूरे हफ्ते बादल भी छाए रहेंगे और कई हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 36-37 के पास बना रहेगा. 

जम्मू-कश्मीर में पूरे हफ्ते बारिश के आसार

जम्मू-कश्मीर के मौसम की बात करें तो आज से पूरे हफ्ते तक कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. तापमान पर नज़र डालें तो आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है. आज से पूरा हफ्ते मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं. आज से 17 जुलाई तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. कहीं बारिश मध्यम स्तर पर होते दिखेगी तो कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है. तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी, उसम से राहत मिलते दिखेगी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने