}(document, "script")); अवार्ड शो के किंग डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में हुआ संपन्न हुआ "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022"

अवार्ड शो के किंग डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में हुआ संपन्न हुआ "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022"

कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क मुंबई

मुम्बई अवार्ड समारोह के शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान ने आज 20 जुलाई 2022 को भव्य रूप से "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022" का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन लोगों को नवाजा गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में अभिजीत राणे, डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़, एसीपी बाजीराव महाजन, डॉ परीन सोमानी, आरती नागपाल, एक्शन डायरेक्टर और एक्टर टीनू वर्मा, अनिल नागरथ, डिज़ाइनर डॉ भारती छाबड़िया, दिलीप सेन, सुजाता मेहता, कॉमेडियन वीआईपी और एहसान कुरैशी सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। सिमरन आहूजा ने शानदार एंकरिंग की। 

यह भी पढ़ें : Gonda News: सूखे से परेशान... तहसील दिवस में भगवान इंद्र की शिकायत, तहसीलदार ने भी कार्रवाई के आदेश दिए, पढ़िए इस खबर की पूरी सच्चाई 'कवरेज इंडिया' पर

दीप प्रज्वलित करने के बाद प्रोग्राम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर अभिजीत राणे ने कहा कि डॉ कृष्णा चौहान को हम सब मोटिवेट करने आए हैं। पिछले 4 साल से वह लोगों को सम्मान दे रहे हैं। वह निर्माता निर्देशक भी हैं उनके नए प्रोजेक्ट्स के लिए बहुत बहुत बधाई। डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़ ने कहा कि मैं डॉ कृष्णा चौहान को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें इस बेहतरीन कार्यक्रम में बुलाया। वह 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन किट बांटा बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को दिया।

आयुर्वेदाचार्य प्रकाशजी टाटा, जो मध्यप्रदेश के थे, उन्होंने डॉ कृष्णा चौहान को धन्यवाद कहा कि इन्होंने राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 का सफल आयोजन किया। युवा बिज़नसमैन योगेश ने भी डॉ कृष्णा चौहान का शुक्रिया अदा किया। शीरीं फरीद ने अपना डांस पेश किया जो सभी को पसन्द आया।राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 से जिन हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें डॉ सुनील साठे, आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रकाश टाटा जी, डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़, दिव्यांशु चौधरी, राजकुमार शर्मा, अजय मिश्रा, रूपा बावेश दोषी, ऋषभ पवार, सागर विश्वडिया, दीनदयाल मुरारका का नाम उल्लेखनीय है। इन्हें अवार्ड देने के बाद बेहतरीन डांसर सिया द्वारा डांस परफॉर्मेंस पेश किया गया जिनके नृत्य को सभी ने सराहा और तालियां मिलीं। सिया को यहां अवार्ड भी मिला, शीरीं फरीद को भी सम्मान से नवाजा गया। सुंदरी ठाकुर, डॉ भारती छाबड़िया, सोशल वर्कर आराधना सोलंकी को भी राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 से नवाजा गया।

इस अवसर पर आराधना सोलंकी ने डॉ परीन सोमानी व दिलीप सेन का विशेष सम्मान किया। एक्टर श्यामलाल जी (भय्या जी स्माइल फेम), सोमस क्रिएशन, योगेश भान, नाफ़े खान, सुजाता मेहता, एसीपी बाजीराव महाजन, पुनीत वोरा, असमा कपाड़िया सोशल एक्टिविस्ट, डॉ अर्चना देशमुख को भी सम्मानित किया गया। डॉ एसके टांक की ट्रॉफी राजू टांक ने ली। 

यह भी पढ़ें : सुष्मिता सेन का पहला प्यार नहीं है ललित मोदी, इनसे पहले भी इन 11 लोगों से बना चुकी हैं रिलेशन, एक तो उम्र में 14 साल छोटा है

पंकज भट्ट, राजकुमार शर्मा, प्रभु मंगलदास, टीनू वर्मा, आरती नागपाल, अनिल नागरथ, ऋषभ पवार, कॉमेडियन वीआईपी, एहसान कुरैशी, ज़ीनत एहसान कुरैशी, जय कुमार को भी राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 मिला। इस अवसर पर डॉ कृष्णा चौहान ने कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी सम्मान से नवाजा। गौरतलब बात है कि डॉ कृष्णा चौहान 2 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन भी करने जा रहे हैं, जो दूसरे साल होने जा रहा है।

आपको बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म आत्मा डॉट कॉम की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में अव्वल नम्बर पर माने जाते हैं। 

यह भी पढ़ें : भोजपुरी फिल्म "आबाद रहे अंगना" का फर्स्ट लुक लॉन्च

उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने नेक्स्ट पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। आपको बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान का हिंदी अल्बम "ज़िक्र तेरा" हाल ही में रिलीज हुआ है और उनकी हिंदी फिल्म "आत्मा डॉट कॉम" नेक्स्ट माह फ्लोर पर जाने वाली है, इसके संगीतकार दिलीप सेन हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने