कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार राकेश मिश्रा और आयुषी तिवारी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म आवारापन का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमीयर 10 जुलाई शाम 6 बजे से ज़ी बाइस्कोप टीवी चैनल पर किया जाएगा।
ब्लू हॉक एंटरटेनमेंट प्रस्तुत व अतुल मिश्रा कृत भोजपुरी फिल्म आवारापन में चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा और सिनेतारिका आयुषी की फ्रेश जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने आ रही है। इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म आवारापन के निर्माता अतुल मिश्रा व डॉ सैय्यद जीशान अहमद हैं। फिल्म के निर्देशक अतुल मिश्रा हैं, जिन्होंने यूनिक सिनेमा की मेकिंग किया है। उनके निर्देशन में बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाई गई है। केंद्रीय भूमिका में राकेश मिश्रा और आयुषी तिवारी की जोड़ी दर्शकों को खूब लुभाने वाली है। फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं। संगीतकार छोटे बाबा हैं। गीतकार सुमित चन्द्रवंशी हैं। छायांकन सर्फराज खान, मारधाड़ साबुद्दीन, कला शेरा का है। यह फिल्म फुल एंटरटेनिंग बनाई गई है, जो हर वर्ग के दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। फिल्म के गीत संगीत पर खास ध्यान दिया गया है। फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय व मधुर बनाये गए हैं। राकेश मिश्रा की मधुर आवाज में कई गाने श्रोताओं को सुनने को मिलेंगे और उनके शानदार अभिनय व नृत्य का भी जबर्दस्त प्रदर्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा।