}(document, "script")); National Herald Case: 10.30 घंटे की पूछताछ लेकिन नहीं दे पाए कई जवाब, आज फिर राहुल की पेशी, जानें किन सवालों से हुआ सामना

National Herald Case: 10.30 घंटे की पूछताछ लेकिन नहीं दे पाए कई जवाब, आज फिर राहुल की पेशी, जानें किन सवालों से हुआ सामना



कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

National Herald Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी। आज फिर से ED ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सोमवार को राहुल गांधी से पूछताछ पूरी नहीं हो सकी है इसलिए आज फिर राहुल को बुलाया गया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा ये पूछताछ नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े कथित धनशोधन मामले में की जा रही है। 


सोमवार को जिस तरह से ईडी की पूछताछ के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हंगामा किया था, उसे ध्यान में रखते हुए आज दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड पर पूरी तरह से बैरिकेट्ड लगा दिए हैं। अकबर रोड पर दोनों तरफ डबल लेयर की बैरिकेडिंग की गई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 


इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड पर धारा 144 लगा दी है , जिससे भीड़ जमा ना हो सके। दरअसल सोमवार को राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान काफी हंगामा हुआ था। जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यह कदम उठाया है । बता दें कि अकबर रोड पर कांग्रेस ऑफिस और सोनिया गांधी का निवास है।


कांग्रेस का केन्द्र पर हमला

लेकिन राहुल के ED दफ्तर से राहुल के निकलते ही कांग्रेस के कुछ नेताओं का केन्द्र सरकार के खिलाफ गुस्सा सातवें आसमान पर रहा. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने तो सीधे प्रधानमंत्री पर हमला बोल दिया. खबर है कि ED ने आज फिर नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी के कई तीखे सवाल करेगी, जिनका कल वो सही जवाब नहीं दे पाए थे. नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की तारीख, 50 करोड़ देकर 2000 करोड़ की संपत्ति हड़पने वाले केस से जुड़े सवालों का सामना करने की तारीख और ये तारीख कांग्रेस पर पहाड़ बनकर टूट पड़ी. इसलिए कांग्रेस ने इस आरोप को झूठा बताकर देशभर में हंगामा खड़ा कर दिया.


दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चंड़ीगढ़, इंदौर, श्रीनगर, पटना और जयपुर जैसे शहरों में कांग्रेस के लोग सड़कों पर उतर आए. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक कांग्रेस ने हल्लाबोल दिया. दिल्ली में तो राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च कर ईडी दफ्तर के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को दिल्ली पुलिस ने पुलिस ने हिरासत में लिया.


किन सवालों से हुआ राहुल का सामना?

देश के कई हिस्सों में हंगामा होता रहा लेकिन दिल्ली में राहुल ईडी के सवालों का सामना करते रहे. सोमवार को राहुल से दो राउंड में कई सवाल पूछे गए.


1-पहला तो यही था कि आपके कितने बैंक खाते हैं?


2- क्या किसी विदेशी बैंक में भी खाता है?


3- ईडी ने ये भी पूछा कि आपकी जायदाद कहां-कहां हैं?


4- राहुल से ये भी पूछा गया कि क्या विदेश में भी कोई जायदाद है या नहीं?


5- यंग इंडियन कंपनी बनाने का निर्णय किसका था?


6- राहुल से ईडी का सवाल ये भी था कि क्या आप उस बैठक में शामिल थे?



7- और उसमें नहीं थे तो यंग इंडियन की शुरुआती कितनी बैठकों में शामिल हुए?

लेकिन कांग्रेसियों और राहुल के रिश्तेदारों को राहुल से ED का सवाल करना पच नहीं रहा है. राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ड वाड्रा ने कह- BJP ED का इस्तेमाल हमें परेशान करने को कर रही, पर राहुल डरेंगे नहीं, सभी सवालों का जवाब देंगे. गौरतलब है कि इस केस में ED ने कोर्ट के आदेश पर राहुल और सोनिया गांधी दोनों को नोटिस भेजा था. इसलिए राहुल से पूछताछ के कुछ दिनों बाद सोनिया गांधी को भी पेश होना है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने