}(document, "script")); विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्पन्न

विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्पन्न


नीतेश श्रीवास्तव। कवरेज इंडिया भदोही

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद अंन्तर्गत विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर के खेल मैदान में आज मंगलवार को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योगाचार्य संदेश योगी के मार्गदर्शन में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल रहे।सर्वप्रथम प्रार्थना की गई, प्रार्थना में भाव रहा कि हम सभी प्रेम से मिलकर चलें, मिलकर बोलें और सभी ज्ञानी बने, अपने पूर्वजों की भांति हम सभी कर्तव्यों का पालन करें। खड़े होकर किये जाने वाले अभ्यास में ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटिचालन, घुटना संचालन किये गये। योगासन के तहत ताड़ासन, वृक्षासन, पदाहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन किये गये। बैठक किये जाने वाले आसानों में भद्रासन, ब्रजासन, अर्धउष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, मंडूकासन, वक्रासन किये गये। उदर के बल लेटकर किये जाने वाले आसनों में मकरासन, शलभासन, सेतुबंधासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन किये गये।

यह भी पढ़ें : अग्निपथ उपद्रवियो से वसूला जाएगा तेरह लाख, वाराणसी पुलिस ने सेना को भेजी 27 प्रदर्शन कारियो की सूची

प्राणायाम के तहत कपालभांति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्र्रमरी किये गये। ध्यान के महत्व को बताते हुए कहा कि यह नकारात्मक भावनाओं को दूर रखता है, भय, क्रोध, अवसाद, चिंता को दूर करता है और सकारात्मक भावनाओं को विकसित करने में सहायता करता है। अंत में सभी को संकल्प दिलाया गया कि मैं सदैव अपनी सोंच में संतुलन रखूंगा, मैं अपने कर्तव्य निर्वाहन के प्रति, कुटुंब और कार्य के प्रति तथा समाज व विश्व में शांति स्वास्थ्य और सौहार्द के प्रचार के लिए कृत संकल्पित हूँ। अंत में सभीजन ने शांति पाठ किया।इस अवसर पर सांसद रमेश बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, विधायक भदोही जाहिद बेग, डीएम आर्यका अखौरी, एसपी डाक्टर अनिल कुमार सिंह, सीडिओ भानुप्रताप सिंह, कांधला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीएन डोंगरे, डाक्टर भावना द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा विनय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सावधान! अग्निपथ योजना पर फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 WhatsApp ग्रुप पर गृह मंत्रालय ने की कार्रवाई, 10 गिरफ्तार

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने