}(document, "script")); सरफराज अहमद को चार मैचों के लिए सस्‍पेंड करने के फैसले से PCB निराश

सरफराज अहमद को चार मैचों के लिए सस्‍पेंड करने के फैसले से PCB निराश


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)के उस फैसले पर निराशा जतायी है जिसमें कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz ahmed) को नस्ली टिप्पणी (Racial comment)के मामले में चार मैचों के लिये प्रतिबंधित किया गया है.

 पीसीबी ने कहा कि उसे लगा था कि दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर एंडिले फेलुकवायो से सरफराज के माफी मांगने के बाद यह मामला निपट गया है, लेकिन इसके बाद आईसीसी की यह कार्रवाई सामने आई है. गौरतलब है कि आईसीसी ने फेलुकवायो के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने पर सरफराज को प्रतिबंधित किया है. सरफराज (Sarfraz ahmed) की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik)ने पाकिस्‍तान टीम की कप्‍तानी की.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने